जामताड़ा। सारठ विधायक रणधीर कुमार सिंह के खिलाफ जामताड़ा थाना में एफआईआर दर्ज करवायी गयी है। पूर्व विधायक विष्णु प्रसाद भैया की धर्मपत्नी चमेली देवी ने शिकायत की है। चमेली देवी ने शिकायत कर बताया है
कि वह झारखंड मुक्ति मोर्चा के उम्मीदवारों के प्रचार के लिए विभिन्न विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर रही हैं। इसी क्रम में विगत सप्ताह सारठ विधानसभा से झामुमो उम्मीदवार उदय शंकर सिंह के प्रचार के लिए सारठ विधानसभा के मोहनपुर पंचायत के विभिन्न गांव के दौरे पर गई थी।
वहां से लौटने पर उनके एक परिचित रामचंद्र मंडल ने 5 नवंबर को रात में 9:00 बजे फोन किया और कहा कि भाभी विधायक रणधीर सिंह आपसे बात करना चाहते हैं और फोन पर रणधीर सिंह मुझसे बात करने लगे।
अपशब्द कहे और धमकी दीः
इसके बाद चमेली देवी ने शिकायत में बताया है कि रणधीर सिंह ने मुझे न सिर्फ सारठ में झामुमो प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने से रोका। बल्कि धमकी भी दी और बहुत ही अभद्रतापूर्ण तरीके से अपशब्द कहे। इसके साथ ही उन्होंने उनकी बात ना मानने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी।
अकेली रहती हैं चमेली देवीः
बता दें कि चमेली देवी अपने पति पूर्व विधायक विष्णु भैया के निधन के बाद अकेले रहती हैं। उनका पूरा परिवार रांची में रहता है। चमेली देवी ने कहा है
कि भाजपा प्रत्याशी रणधीर सिंह एक बाहुबली विधायक है इस प्रकार की धमकी से मेरा पूरा परिवार भयभीत है तथा मुझे उनके द्वारा अप्रिय घटना की आशंका भी है।
इसलिए प्रशासन से न सिर्फ सुरक्षा की गुहार लगाती हूं बल्कि सुरक्षा की दृष्टिकोण से जाहिर तौर पर आशंका व्यक्त करती हूं कि रणधीर सिंह से मुझे और मेरे परिवार को जान का खतरा है।
इसे भी पढ़ें
अवैध शराब मामले में जामताड़ा एसपी की कार्रवाई, थानेदार सस्पेंड