धनबाद। बीएसके कॉलेज मैथन के खेल मैदान में डस्ट व अन्य सामग्री गिराकर अतिक्रमण कर लिया गया है। जिससे बारिश होने पर खेल मैदान कीचड़ में तब्दील हो गया है। जिससे छात्र-छात्राओं को कॉलेज आने में काफी परेशानी होती है।
एनएच-19 विस्तारीकरण कार्य में स्काईलार्क कंपनी व ठेकेदार के कर्मियों ने उक्त डस्ट व सामग्री को खेल मैदान में गिराया है।
वहीं कॉलेज प्रबंधन ने बिना अनुमति के खेल मैदान में अतिक्रमण का आरोप लगाया है। साथ ही एनएचएआई प्रबंधन को अतिक्रमण के खिलाफ लीगल नोटिस भी दिया है।
2022 से चल रहा जीटी रोड विस्तारीकरण का काम
एचएचएआई प्रबंधन ने वर्ष 2022 से जीटी रोड विस्तारीकरण का काम शुरू किया था। मैथन व आसपास के क्षेत्र में सड़क बनाने के दौरान निकलने वाले डस्ट को बिना किसी अनुमति के ही बीएसके कॉलेज के खेल मैदान में गिरा दिया।
लगभग एक हजार टन से अधिक पॉवर प्लांट का फ्लाई ऐश, कंक्रीट का अवशेष, रोड का रिजेक्शन सहित अन्य सामग्री को गिराया है। जिसके कारण छात्रों के आने-जाने के साथ-साथ खेलकूद में भी परेशानी हो रही है।
बीते एक वर्ष से बीएसके कॉलेज मैथन के खेल मैदान का अस्तित्व ही समाप्त हो चुका है।
इसे भी पढ़ें
दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के 16 किमी लंबे खंड के लिए 7,500 से अधिक पेड़ काटे गए : एनएचएआई