Coldplay concert:
वाशिंगटन, एजेंसियां। बीते रात कोल्डप्ले का कॉन्सर्ट तो शानदार रहा, लेकिन इससे भी ज़्यादा चर्चित हुआ एक वायरल वीडियो जिसमें Astronomer कंपनी के CEO एंडी बायरन (Andy Byron) और उनकी HR मैनेजर क्रिस्टिन कैबोट (Kristin Cabot) कैमरे में “गलत वक्त, गलत जगह” पर कैद हो गए। इस वीडियो में दोनों को साथ में देखा गया कैमरे की नजर पड़ते ही दोनों पीछे हटते हैं, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। इंटरनेट पर वीडियो की कटिंग हुई, क्लिप्स बने, और फिर शुरू हो गया मीम्स का तूफान।
‘चीटिंग स्कैंडल’
हालांकि, ये कोई टिपिकल ‘चीटिंग स्कैंडल’ जैसा वायरल नहीं हुआ। इस बार पब्लिक का रिएक्शन अलग था। ना कोई नैतिक भाषण, ना कोई ट्रोलिंग का ज़हर, बल्कि इस पूरे कांड को लोगों ने ‘इवेंट’ में बदल दिया। सोशल मीडिया यूज़र्स ने इस वीडियो पर मज़ेदार मीम्स, गाने और यहां तक कि फिल्मी डायलॉग्स तक एडिट करके डाले। कुछ ने इसे Coldplay के गाने “Fix You” के साथ मिक्स किया, तो कुछ ने लिखा: “HR के साथ ऐसा Astronomical मोड़ आएगा, सोचा न था!”
एक इंस्टाग्राम यूज़र ने लिखा
एक ट्विटर यूजर ने लिखा, “Coldplay के लिरिक्स में अब HR भी शामिल करना पड़ेगा!” वहीं एक इंस्टाग्राम यूज़र ने पोस्ट किया, “कंपनी ऑफसाइट बोलकर जो लोग HR के साथ Coldplay सुनने जाएं, उनका appraisal रिव्यू पब्लिक होना चाहिए!”
कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया
अब तक कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन Andy और Kristin दोनों के सोशल मीडिया प्रोफाइल या तो डिएक्टिवेट हैं या लॉक कर दिए गए हैं।इंटरनेट का मूड साफ है लोग सीरियस होने की बजाय सटायर में ज़्यादा दिलचस्पी ले रहे हैं, और यह स्कैंडल अब कॉर्पोरेट मीम कल्चर का ताज़ा उदाहरण बन गया है ।
इसे भी पढ़ें
कोल्डप्ले कॉन्सर्ट की टिकट की ब्लैकमार्केटिंग पर विवाद, बुक माय शो ने FIR कराई