नई दिल्ली, एजेंसियां: गर्मी के दिनों में हमें अपनी सेहत का खास ख्याल रखना चाहिए। हमें हर कुछ घंटों में पानी पीते रहना चाहिए।
गर्मियों में नारियल पानी भी हमारी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है। यह हमारे शरीर को हाइड्रेटेड रखने में काफी हद तक मदद करता है।
इतना ही नहीं, नारियल पानी वजन कम करने में भी काफी मदद करता है। नारियल के पानी की बात करें तो यह एक लो कैलोरी ड्रिंक है जो बॉडी में शुगर लेवल को स्पाइक किये बिना हायड्रेट करने की क्षमता रखता है।
यह आपके मेटाबोलिज्म को बूस्ट करता है जिस वजह से आपको भूख भी कम लगती है। इलेक्ट्रोलाइट्स से भरपूर यह अमेजिंग ड्रिंक आपकी वेट लॉस जर्नी में भी काफी हद तक मदद कर सकता है।
बता दें अकेले नारियल पानी से सीधे तौर पर वजन कम नहीं हो सकता है, लेकिन यह हेल्दी वेट मैनेजमेंट प्लान का एक जरूरी हिस्सा हो सकता है।
सोडा या फ्रूट जूस जैसे शुगरी ड्रिंक्स की तुलना में, नारियल पानी में कैलोरी काफी कम होती है।
हाई कैलोरी ड्रिंक्स के रिप्लेसमेंट के रूप में नारियल पानी का चयन करने से ओवरऑल कैलोरी इन्टेक को कम करने में मदद मिल सकती है, जिससे वजन घटाने के कोशिशों में मदद मिलती है।
इसके अलावा नारियल पानी में आपको पोटिशियम, मैग्नीशियम, कैल्शियम और विटामिन-सी भरपूर मात्रा में पाया जाता है।
ओवरऑल हेल्थ के लिए ये न्यूट्रिएंट्स काफी ज्यादा जरूरी है। यह आपके मेटाबोलिज्म को सपोर्ट करने के साथ ही एनर्जी के प्रोडक्शन में भी मदद कर सकते हैं।
नारियल पानी में भूख को दबाने वाले इफेक्ट्स हो सकते हैं। खाना खाने से पहले नारियल पानी पीने से आपको पेट भरा हुआ महसूस करने और कुल मिलाकर कम कैलोरी इन्टेक करने में मदद मिल सकती है, जो समय के साथ वजन घटाने में मददगार साबित हो सकता है।
इसे भी पढ़ें