अस्पताल पहुंच कर घायलों से मिले सीएम योगी
हाथरस, एजेंसियां। सीएम योगी हाथरस के सिकंदरा राऊ में सत्संग स्थल का निरीक्षण करने के बाद सीधे पुलिस लाइन पहुंचे।
वहां उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक की। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह व अन्य अधिकारी उनके साथ बैठक में मौजूद रहे।
आगरा में होने वाले सत्संग सभा की अनुमति निरस्त
बाबा नारायण साकार हरि उर्फ भोले बाबा की आगरा में 4 जुलाई को होने वाली सत्संग सभा की अनुमति कैंसिल कर दी गई है।
स्थानीय पुलिस ने भोले बाबा की सभा की अनुमति को कैंसिल किया है। जैसे ही सभा की परमिशन कैंसिल होने की जानकारी आयोजकों मिली, ग्राउंड से मंच को उखाड़ दिया गया।
आयोजक भी वहां से चले गए। आगरा के सैंया बिरई में भोले बाबा की सत्संग सभा होनी थी।
सीएम योगी ने हादसे की जगह का किया निरीक्षण
सीएम योगी ने हाथरस के सिकंदरा राऊ में सत्संग स्थल का का निरीक्षण किया। उन्होंने सत्संग की अनुमति और आयोजन से संबंधित जानकारी अधिकारियों से ली। सीएम के साथ मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह भी मौके पर मौजूद थे।
पीड़ितों के साथ खड़ी है सरकारः योगी
सीएम योगी आदित्यनाथ ने हाथरस में पीड़ितों से मुलाकात के बाद एक्स पर बयान जारी किया है।
उन्होंने लिखा है कि ‘हाथरस की दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में घायल हुए लोगों से आज अस्पताल में भेंट कर उनका कुशल-क्षेम जाना और चिकित्सकों से उनके उपचार के संबंध में जानकारी प्राप्त की।
कुशल चिकित्सकों के नेतृत्व में सभी का समुचित उपचार शीर्ष प्राथमिकता पर किया जा रहा है।
इस कठिन समय में राज्य सरकार पूरी तत्परता और संवेदनशीलता के साथ पीड़ितों और उनके परिवार के साथ खड़ी है।
सभी घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्राप्ति हो, प्रभु श्री राम से यही प्रार्थना है।
इसे भी पढ़ें
हाथरसः अब तक 122 की मौत, हाईकोर्ट में CBI जांच के लिए याचिका