लखनऊ, एजेंसियां। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ के चलते प्रयागराज और उसके आसपास के क्षेत्रों में होने वाले सड़क जाम पर कड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि अगर कहीं भी जाम की स्थिति उत्पन्न होती है, तो संबंधित अधिकारी जिम्मेदार होंगे।
सीएम ने शुक्रवार को अपने सरकारी आवास पर महाकुंभ की व्यवस्थाओं की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे मौके पर ही रहकर जाम की स्थिति पर नजर रखें और समस्या का समाधान करें।
महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं के भारी आवागमन की वजह से अयोध्या, अमेठी, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर और बाराबंकी में बृहस्पतिवार को जाम की गंभीर स्थिति उत्पन्न हो गई थी। खासकर अयोध्या में स्थिति खराब रही, जहां 10 लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंचे थे। इन हालात को देखते हुए वाहनों को डायवर्ट करने की कार्रवाई शुरू की गई थी।
सीएम ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि अधिकारियों को सड़क पर उतरकर जाम की स्थिति को नियंत्रित करना होगा। इसके अलावा, हर जिले में जाम की जिम्मेदारी संबंधित अधिकारियों पर तय की जाएगी। इससे पहले भी सीएम के कड़े आदेशों के बाद अधिकारियों ने सक्रिय होकर जाम को नियंत्रित किया था।
इसे भी पढ़ें