बिहार एनडीए में सीटों का बंटवारा आज हो सकता है फाइनल
पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार की शाम विदेश जायेंगे। बताया जा रहा है कि वह ग्रेट ब्रिटेन जा रहे हैं।
वहां एक विज्ञान संग्रहालय का दौरा करेगे। विदेश दौरे से वह अगले सप्ताह लौटेंगे। कहा जा रहा है कि इससे पहले वह दिल्ली में भाजपा के केंद्रीय नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं।
इस मुलाकात में बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा होगी। साथ ही एनडीए में सीटों के बंटवारे को अंतिम रूप दिया जा सकता है।
इसके पीछे वजह बताई जा रही है कि बीजेपी लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले लगभग सभी सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान करना चाहती है।
परंतु नीतीश कुमार के देश से बाहर रहने पर बिहार की सीटों के बंटवारे में अड़चन आ सकती है। इसलिए नीतीश कुमार बीजेपी के केंद्रीय नेताओं के साथ बातचीत करने के बाद ही विदेश रवाना होंगे।
इधर, नीतीश कुमार बिहार विधानपरिषद का चुनाव भी लड़ने जा रहे हैं। अपने विदेश दौरे के कारण उन्होंने बीते बुधवार को ही अपने नामांकन का पर्चा दाखिल कर दिया है।
इसे भी पढ़ें