रांची। 1500 पोस्ट ग्रेजुएट नवनियुक्त शिक्षकों को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने धुर्वा के प्रभात तारा मैदान में नियुक्ति पत्र सौंपा।
कार्यक्रम में वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव, स्कूली शिक्षा मंत्री बैजनाथ राम, श्रम नियोजन एवं उद्योग मंत्री बैजनाथ राम, राज्यसभा सांसद डॉक्टर महुआ माजी, हिजरी विधायक राजेश कच्छप, स्कूली शिक्षा शिक्षा सचिव उमाशंकर सिंह, जेईपीसी के डायरेक्टर आदित्य रंजन, रांची डीसी राहुल सिन्हा सहित कई विभागीय अधिकारी उपस्थित हुए।
मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने नए अग्निशमक वाहन को हरि झंडी दिखाकर रवाना किया।
शिक्षा मंत्री ने दी बधाई
इस मौके पर स्कूली शिक्षा मंत्री बैजनाथ राम ने नवनीत शिक्षकों को बधाई दी। कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन विकास ऊंचाई पर जाना चाहते हैं, हेमंत सोरेन के आने के बाद शिक्षा के क्षेत्र में तेजी विकास हो रहा है।
मुख्यमंत्री के नेतृत्व में हम सभी साथ हैं। उन्होंने शिक्षकों से कहा कि आप यहां से जाने के बाद बच्चों को पढ़ाने का काम करें। ड्रॉप आउट बच्चे को स्कूल तक लाएं।
सीएम हेमंत ने रोजगार देने की शुरुआत कर दी हैः भोक्ता
मौके पर श्रम नियोजन एवं उद्योग विभाग के मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि हमारे मुख्य मंत्री कितने संकट को झेलते हुए आज फिर हमारे सामने हैं। आते ही उन्होंने फिर से रोजगार देने का काम शुरू कर दिया।
हेमंत जी हमेशा गरीब ग्रामीण किसान के बारे में सोचते रहते हैं। 2014 से 2019 तक डबल इंजन की सरकार रही, मगर कोई काम नहीं हुआ, लोगों को पेंशन नहीं मिलता था, आज लोगों को पेंशन मिल रहा है।
21 से 50 वर्ष की महिलाओं को 1 हजार रुपए देने जा रहे हैं। हेमंत सोरेन रोजगार पैदा करने की सोच वाले मुख्यमंत्री हैं।
इससे आगे कहा कि आज सभी घर जाकर हेमंत सोरेन के नाम से घी का दिया जलाएं। भोक्ता ने हेमंत सोरेन को झारखंड का भगवान कहा।
इसे भी पढ़ें
12 जुलाई को 1500 पीजीटी शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देंगे सीएम हेमंत