मुख्यमंत्री आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया कि वोटर लिस्ट में घोटाला हो रहा है
नई दिल्ली, एजेंसियां। दिल्ली में विधानसभा चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री आतिशी ने नई दिल्ली विधानसभा सीट पर बड़े घोटाले का आरोप लगाया है। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि वोटर लिस्ट में हेराफेरी हो रही है और भाजपा वोटों को गलत तरीके से काटने की साजिश कर रही है। आतिशी ने दावा किया कि चुनाव आयोग द्वारा किए गए बीएलओ सर्वे में वोटरों को सही तरीके से शिफ्ट नहीं किया गया है।
जिससे साफ जाहिर होता है कि वोट काटने की साजिश चल रही है। उनका कहना था कि 10 फीसदी वोटर्स को जोड़ा गया है, जबकि 5 फीसदी वोट काटे गए हैं। इस पूरे घटनाक्रम को एक बड़े षड्यंत्र के रूप में देखा जा रहा है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में आप के सांसद संजय सिंह और राघव चड्ढा भी मौजूद थे।
इसे भी पढ़ें
दिल्ली की नई मुख्यमंत्री होंगी आतिशी, केजरीवाल ने विधायक दल की बैठक में प्रस्ताव रखा