रांची। कृषि के क्षेत्र में झारखंड की उन्नति के लिए शुक्रवार 30अगस्त को सिद्धो-कान्हो कृषि एवं वनोपज राज्य सहकारी संघ ने आईआईएम रांची और आईआरएमएआनंद के साथ एमओयू साइन किया है।
इस अवसर पर उक्त दोनों संस्थाओं के निदेशक गण तथा सिडको फेड के सचिव एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।
मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग कृषिभवन परिसर कांके रोड में सिडको फेडकार्यालय में आयोजित हुआ।
सिडको फेड के सचिव राकेश कुमार सिंह ने बताया कि ये एमओयू राज्य के किसानों के लिए सीधा लाभ पहुंचाएगा।
उन्होंने आगे कहा कि हमारा प्रयास है कि हम आने वाले समय में किसानों को कैपेसिटी बिल्डिंग के मामले में आत्मनिर्भर बनाए ताकि वे अपने उत्पाद को सही समय और सही मूल्य पर बेच पाएं।
आईआईएम रांची के डायरेक्टर दीपक कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि आईआईएम राष्ट्रीय महत्व के संस्थानों में से एक है और झारखंड के स्थानीय विकास के कार्यों में अपनी भागीदारी निभाने के लिए हमेशा तत्पर है।
उन्होंने कहा हमारे संस्थान के सभी फैकल्टी किसानों के उत्पादों के लिए कैपेसिटी बिल्डिंग फैसिलिटी की रूपरेखा तैयार करने में सहायता करेगी।
इसे भी पढ़ें
झारखंड के 36 इंस्टीट्यूट टॉप-100 में, आईआईटी मद्रास छठी बार नंबर-1