बीजींग, एजेंसियां। चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को बकाया वसूली का अल्टीमेटम दे दिया है। जिनपिंग ने शहबाज से कहा है कि वो पाकिस्तानी बिजली कंपनियों का बकाया लौटा दे।
चीन की बिजली कंपनियों का पाकिस्तान पर 550 अरब रुपये बकाया है। पाकिस्तान कंगाली की वजह से इस बिल का भुगतान नहीं कर पाया है।
अब चीन के अल्टीमेटम के बाद टेंशन में आए शहबाज शरीफ भागे-भागे बीजिंग जाने वाले है। इससे पहले भी चीन की कंपनियां पाकिस्तान को ब्लैकआउट करने की धमकी दे चुकी हैं।
बकाया न मिलने पर अगर चीन की कंपनियों ने बिजली की आपूर्ति बंद कर दी तो पाकिस्तान का हाल बेहाल हो जायेगा। चीन की कंपनियों ने बिजली देनी बंद कर दी तो पाकिस्तान ठप पड़ जाएगा।
वैसे पाकिस्तान सूई से लेकर जहाज तक हर चीज को लेकर चीन पर निर्भर है। सीपैक पर भी चीन पाकिस्तान से ठगा महसूस कर रहा है। इसके बाद चीन की कंपनियां पाकिस्तान से भाग रही हैं।
चीन ने पाकिस्तान को 67 अरब डॉलर का कर्ज भी दिया है। सीपैक के नाम पर बड़ा निवेश किया है। लेकिन अब पाकिस्तान में चीन के नागरिकों की जान भी सुरक्षित नहीं।
साफ है कि पाकिस्तान में इतने ज्यादा पैसे डूबने से नाराज चीन अब उससे अपनी पाई पाई वसूल करना चाहता है।
इसे भी पढ़ें
पटना में लगी भीषण आग, दर्जनों झोपडियां खाक, कई सिलेंडरों में विस्फोट