नयी दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को विधानसभा में विश्वास मत पेश किया जिसपर सदन में शनिवार को चर्चा होगी।
विश्वास प्रस्ताव पेश करते हुए केजरीवाल ने कहा, ‘‘दो विधायक मेरे पास यह कहते हुए आए थे कि भाजपा सदस्यों ने उनसे संपर्क किया है और उन्हें 25-25 करोड़ रुपये देने की पेशकश की है।
उन्हें बताया गया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और सरकार गिरा दी जाएगी।’’
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘हम देख सकते हैं कि पार्टियों को तोड़ा जा रहा है और झूठे मामले दर्ज करके अन्य राज्यों में सरकारें गिराई जा रही हैं।
दिल्ली में वे शराब नीति मामले के बहाने आप नेताओं को गिरफ्तार करने का बहाना खोज रहे हैं।
वे दिल्ली की सरकार को गिराना चाहते हैं, क्योंकि वे जानते हैं कि वे दिल्ली में कभी चुनाव नहीं जीत सकते।
लोगों को यह दिखाने के लिए कि हमारा कोई भी विधायक नहीं टूटा और वे सभी बरकरार हैं, मैं एक विश्वास प्रस्ताव पेश करता हूं।’
इसे भी पढ़ें