नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विकास सिंह के बीच गुरूवार को तीखी बहस हो गयी। इसके बाद सीजेआई ने विकास सिंह को अपनी कोर्ट से चले जाने को कह दिया। जब मुकदमों की लिस्टिंग हो रही थी तब बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ने इस मामले को भी लिस्ट करने की मांग की।
उन्होंने कहा कि वे पिछले छह महीने से इस मामले को सुने जाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। विकास सिंह ने कहा कि बार एसोसिएशन की याचिका पर अप्पू घर की जमीन सुप्रीम कोर्ट को मिली और बार को अनिच्छा के साथ एक ब्लॉक दिया गया। पूर्व सीजेआई एनवी रमन्ना के समय में इसपर निर्माण होना था। हम पिछले छह महीने से इसपर सुनवाई की मांग कर रहे हैं। मुझसे एक सामान्य याचिकाकर्ता की तरह बर्ताव कीजिए।
आप इस तरह की कोई मांग नहीं कर सकते
सीजेआई ने कहा कि आप इस तरह कोई मांग नहीं कर सकते हैं। आप बताएं कि हम कब पूरा दिन खाली बैठे रहते हैं।सिंह ने जवाब दिया, मैं ये नहीं कह रहा कि आप पूरे दिन खाली बैठे हुए हैं। मैं केवल मामले को लिस्ट कराने की कोशिश कर रहा हूं। अगर ये नहीं होता है तो तो हमें मामले को आगे ले जाना पड़ेगा और आपके घर तक जाना पड़ेगा।
मैं नहीं चाहता कि बार के साथ ऐसा सलूक किया जाए। इसके बाद जस्टिस चंद्रचूड़ गुस्सा गए और कहा, आप चीफ़ जस्टिस को धमकी न दें। क्या व्यवहार का यही तरीका है? कृपया बैठ जाएं। ये इस तरह लिस्ट नहीं होगा। कृपया मेरी कोर्ट से चले जाएं। मैं इस तरह लिस्ट नहीं करूंगा। मैं आपके आगे झुकने वाला नहीं।