Chhattisgarh Naxalite Encounter: छत्तीसगढ़ में मुठभेड़ जारी, 1 नक्सली ढेर [Encounter continues in Chhattisgarh, 1 Naxalite killed]

0
224
Ad3

Chhattisgarh Naxalite Encounter:

रायपुर, एजेंसियां। बीजापुर-दंतेवाड़ा जिले की सीमा पर स्थित इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान के जंगलों में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। यह अभियान दंतेवाड़ा और बीजापुर की डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG) की संयुक्त टीम ने नक्सलियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना के आधार पर शुरू किया। पुलिस के अनुसार, मुठभेड़ में अब तक एक पुरुष नक्सली मारा गया है, जिसका शव और हथियार बरामद किए गए हैं।

4 जुलाई से चल रही मुठभेड़ः

यह मुठभेड़ 4 जुलाई से रुक-रुक कर चल रही है और सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन अब भी जारी है। बताया जा रहा है कि इस क्षेत्र में नक्सलियों का बड़ा समूह सक्रिय है। इसे देखते हुए सुरक्षा बलों ने व्यापक तैयारी के साथ अभियान शुरू किया है। जवानों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने अभी ज्यादा जानकारी साझा नहीं की है। मुठभेड़ समाप्त होने के बाद विस्तृत जानकारी दी जाएगी। क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त कर दिया गया है।

इसे भी पढ़ें

Fire in hazaribag: हजारीबाग में नक्सलियों का तांडव, जेसीबी-हाईवा सहित 6 गाड़ियों को फूंका