CCTV, मोबाइल लोकेशन से सजा दिलाएगी पुलिस
मेरठ, एजेंसियां। मेरठ में 2 महीने पहले 2 साल की बच्ची की रेप के बाद हत्या की गई। घर से किडनैप के बाद बच्ची की लाश नाले में मिली थी। पुलिस ने 19 साल के रेपिस्ट मोईश को मुठभेड़ के बाद अरेस्ट कर लिया।
डिजिटल सबूतों के जरिए पुलिस दिलायेगी सजाः
खौफनाक केस में सदर बाजार पुलिस ने चार्जशीट SP सिटी को भेज दी। अब पुलिस कोर्ट में डिजिटल सबूतों के जरिए मोईश को सजा दिलाने की तैयारी कर रही है।
यह है मामलाः
दिल दहला देने वाली ये वारदात 17 अगस्त, 2024 को हुई थी। कैंट इलाके में रात को झुग्गी के बाहर 2 साल की बच्ची मां के साथ चारपाई पर सोई हुई थी।
रात को 1.30 बजे बिहार के रहने वाले मोईश ने बच्ची को सोते हुए उठा लिया। उस वक्त मोईश नशे में धुत था। वह पिंकी छोले भटूरे वाले रेस्टोरेंट में काम करता था। फिर उसने बच्ची के साथ दरींदगी कर उसकी हत्या कर दी।
इसे भी पढ़ें
कोलकाता रेप-मर्डरः जूनियर डॉक्टर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर