मुंजया की कमाई 40 करोड़ के पार
मुंबई, एजेंसियां। कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ इस शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई।
फिल्म ने पहले दिन 5 करोड़ 50 लाख रुपए का कलेक्शन किया। पहले दिन थिएटर्स में इसकी ओवरऑल ऑक्यूपेंसी 16.84% रही।
इसके साथ ही यह कार्तिक की लगातार तीसरी फिल्म बन गई है जिसने फर्स्ट डे 10 करोड़ रुपए से कम का बिजनेस किया है।
इससे पहले पिछले साल रिलीज हुई ‘सत्यप्रेम की कथा’ को 9.25 करोड़ और ‘शहजादा’ को 6 करोड़ की ओपनिंग मिली थी।
स्पोर्ट्स-ड्रामा ‘चंदू चैंपियन ’ देश के पहले पैरालिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट मुरलीकांत पेटकर की बायेपिक है। इसे कबीर खान ने डायरेक्ट किया है।
पिछली 7 फिल्मों को मिली 6 करोड़ से ज्यादा की ओपनिंग
बीते 7 साल में रिलीज हुई कार्तिक की फिल्मों में यह सबसे लोएस्ट ओपनिंग पाने वाली फिल्म बन गई है।
इससे पहले 2017 में रिलीज हुई कार्तिक की फिल्म ‘गेस्ट इन लंदन’ को 2 करोड़ 10 लाख रुपए की ओपनिंग मिली थी।
तब से लेकर अब तक उनकी 7 फिल्में रिलीज हो चुकी हैं। सभी को एवरेज 6 करोड़ से ज्यादा की ओपनिंग मिली है।
कार्तिक के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग पाने वाली फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ है। 2022 में रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 14.11 करोड़ रुपए कमाए थे।
‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ को मिली थी 6.85 करोड़ की ओपनिंग
पिछले हफ्ते रिलीज हुई ‘मुंजया’ ने ओपनिंग डे पर 4 करोड़ 21 लाख रुपए कमाए थे। वहीं उससे पहले रिलीज हुई ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ को 6 करोड़ 85 लाख रुपए की ओपनिंग मिली थी।
इसे भी पढ़ें