अगले साल फरवरी-मार्च में टूर्नामेंट, पाकिस्तान है मेजबान
दुबई, एजेंसियां। भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेला जाने वाला मुकाबला लाहौर में हो सकता है।
चैंपियंस ट्रॉफी अगले साल 19 फरवरी से शुरू होकर 9 मार्च तक पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जानी है।
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का ड्राफ्ट शेड्यूल इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) को सौंप दिया गया है।
इसके मुताबिक भारत-पाकिस्तान का मैच लीग स्टेज का आखिरी मैच होगा। रिपोर्ट की मानें तो यह मैच लाहौर में होगा।
टीम इंडिया के पाकिस्तान जाने पर संशय
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए ICC को तीन वेन्यू का प्रपोजल दिया है।
यह तीन वेन्यू लाहौर, कराची और रावलपिंडी हैं। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान को मिली है।
हालांकि, भारत टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान का यात्रा करेगा या नहीं, यह अभी साफ नहीं है।
भारत के पाकिस्तान नहीं जाने पर टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल में कराया जा सकता है, जैसा कि पिछले साल एशिया कप में किया गया था, जिसमें भारत के मैच UAE में खेले गए थे।
इसे भी पढ़ें
टी-20 वर्ल्ड कपः भारत या आयरलैड से जीता अमेरिका, तो पाकिस्तान बाहर