पुंदाग में दिनदहाड़े चेन स्नैचिंग, अपार्टमेंट के सामने महिला से लूटपाट

0
7

Chain snatching:

रांची। रांची के पुंदाग ओपी क्षेत्र में सोमवार सुबह चेन स्नैचिंग की एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। शालीमारबाग अपार्टमेंट के पास सुबह करीब 8 बजे एक महिला से बाइक सवार दो अज्ञात युवकों ने सोने की चेन झपट ली और मौके से फरार हो गए। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। महिला जब सोसाइटी के गेट से गुजर रही थीं, तभी पीछे से आए युवकों ने अचानक झपट्टा मारते हुए उनकी चेन छीन ली। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक पर नंबर प्लेट नहीं थी और दोनों लुटेरे हेलमेट पहने हुए थे, जिससे उनकी पहचान करना बेहद मुश्किल हो गया है। घटना के तुरंत बाद कुछ लोगों ने उन्हें पकड़ने की कोशिश भी की, लेकिन वे तेजी से भाग निकले।

स्थानीय लोगों का कहना है

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस क्षेत्र में हाल के दिनों में इस तरह की घटनाएं बढ़ी हैं, जिससे सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि लुटेरों की पहचान हो सके।

पुलिस ने पीड़ित महिला का किया बयान दर्ज

पुलिस ने पीड़ित महिला से बयान दर्ज कर लिया है और अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुंदाग ओपी प्रभारी ने बताया कि संदिग्धों की तलाश के लिए आसपास के इलाकों में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।इस घटना ने रांची के नागरिकों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता बढ़ा दी है। स्थानीय लोग पुलिस से गश्त बढ़ाने और संदिग्धों पर नजर रखने की मांग कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें

रांची में फिर हुई चेन स्नैचिंग 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here