रांची। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने कहा है कि इस बार लोकसभा चुनाव के दौरान सभी मतदान केंद्रों की 4डी कैमरा से वेबकास्टिंग होगी।
मतदान केंद्र के अंदर और बाहर दोनों ओर की मॉनिटरिंग होगी। जीपीएस ट्रैकिंग से ईवीएम वाले वाहनों पर नजर रखी जाएगी।
इस वेबकास्टिंग की मॉनिटरिंग मुख्य निर्वाचन कार्यालय, जिला निर्वाचन कार्यालय के साथ-साथ भारत निर्वाचन आयोग के स्तर से होगी।
सीईओ ने सभी जिलों में वेबकास्टिंग, जीपीएस ट्रैकिंग और व्हीकल मैनेजमेंट के लिए गठित सेल के नोडल पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग से चुनाव तैयारियों की समीक्षा की।
सीईओ ने विभिन्न मतदान केंद्रों पर ईवीएम पहुंचाने वाले वाहनों में जीपीएस लगाकर इसकी मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि मतदान कार्य में लगे वाहनों का भुगतान ससमय करते हुए उसे मतदान कार्य से मुक्त करें।
बैठक में अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संदीप सिंह, संयुक्त परिवहन आयुक्त प्रवीण कुमार प्रकाश सहित कई अफसर-कर्मचारी मौजूद थे।
इसे भी पढ़ें
हैदराबाद में नवनीत राणा बोली-15 सेकेंड के लिए पुलिस हटी, तो पता भी नहीं चलेगा, दोनों भाई कहां गये