3 सीन डिलीट और 10 में बदलाव करने होंगे
मुंबई, एजेंसियां। कंगना रनोट की फिल्म इमरजेंसी को सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) ने U/A सर्टिफिकेट दिया है।
इस फिल्म के कई सीन्स पर CBFC ने आपत्ति जताई, जिस वजह से फिल्म कई कट और बदलावों के बाद रिलीज की जाएगी।
CBFC ने इस फिल्म से 3 सीन डिलीट करने और 10 बदलाव करने के निर्देश दिए हैं। फिल्म को लेकर सिख संगठनों ने भी आपत्ति जताई थी।
कितने तरह के होते हैं फिल्म सर्टिफिकेट?
U सर्टिफिकेट- यह सर्टिफिकेट ऐसी फिल्मों को दिया जाता है, जिसे हर वर्ग की ऑडियंस देख सकती है।
U/A सर्टिफिकेट- सभी ऐज ग्रुप के लोग ये फिल्म देख सकेंगे। वहीं 12 साल से कम उम्र के बच्चे भी पेरेंटल गाइडेंस के साथ फिल्म देख सकेंगे।
A सर्टिफिकेट- यह सर्टिफिकेट सिर्फ उन फिल्मों को दिया जाता है, जिसे एडल्ट ही देख सकते हैं। आमतौर पर बोल्ड सीन्स वाली फिल्मों को यह सर्टिफिकेट दिया जाता है।
S सर्टिफिकेट- यह सर्टिफिकेट स्पेशल ऑडियंस के लिए दिया जाता है। अगर फिल्म को सिर्फ डॉक्टर्स, वैज्ञानिक या सेना जैसे स्पेसिफिक ग्रुप को दिखाना हो, तब यह सर्टिफिकेट दिया जाएगा।
इसे भी पढ़ें