CDS Chauhan: CDS चौहान की बड़ी चेतावनी, चीन-पाक-बांग्लादेश गठजोड़ से भारत की सुरक्षा पर संकट [CDS Chauhan’s big warning, India’s security is in danger due to China-Pakistan-Bangladesh alliance]

0
50
Ad3

CDS Chauhan:

नई दिल्ली, एजेंसियां। भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान ने चीन, पाकिस्तान और बांग्लादेश के बढ़ते गठजोड़ को लेकर गंभीर चेतावनी जारी की है। उन्होंने कहा है कि इन तीनों देशों के बीच बढ़ती नजदीकियां और उनके साझा हित भारत की सुरक्षा और क्षेत्रीय स्थिरता के लिए गंभीर खतरा साबित हो सकते हैं।

CDS Chauhan: जनरल चौहान ने एक थिंक टैंक को संबोधित

जनरल चौहान ने एक थिंक टैंक को संबोधित करते हुए पिछले महीने पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच 7 से 10 मई के बीच हुए सैन्य संघर्ष का भी उल्लेख किया। उन्होंने इसे दो परमाणु संपन्न देशों के बीच शायद पहली बार सीधे संघर्ष बताया, जो क्षेत्रीय सुरक्षा के लिहाज से चिंताजनक है।

CDS Chauhan: सीडीएस ने कहा

सीडीएस ने कहा कि पाकिस्तान ने पिछले पांच वर्षों में अपने करीब 70-80 फीसदी हथियार और सैन्य उपकरण चीन से हासिल किए हैं। साथ ही चीन की सैन्य कंपनियां पाकिस्तान में वाणिज्यिक रूप से भी मजबूत स्थिति में हैं। यह गठजोड़ भारत के लिए सुरक्षा चुनौती पैदा कर सकता है। इसके अलावा, उन्होंने हिंद महासागर क्षेत्र के आर्थिक संकट का जिक्र करते हुए कहा कि इस संकट के कारण बाहरी शक्तियों का प्रभाव बढ़ रहा है, जिससे भारत की भौगोलिक और सामरिक कमजोरियां उभर सकती हैं। चीन, पाकिस्तान और बांग्लादेश के हितों में संभावित समानता के चलते यह क्षेत्रीय स्थिरता के लिए जोखिम बन सकता है।

CDS Chauhan: जनरल चौहान की चेतावनी

जनरल चौहान की यह चेतावनी भारत के लिए गंभीर संकेत है कि पड़ोसी देशों की नीतियों और गठजोड़ों पर लगातार नजर रखना आवश्यक है। इसके साथ ही भारत को अपनी सुरक्षा और रणनीतिक तैयारियों को और मजबूत करने की जरूरत भी बढ़ गई है।

इसे भी पढ़ें

नौसेना कमांडर आज से नयी दिल्ली में समुद्री चुनौतियों की करेंगे समीक्षा