नई दिल्ली, एजेंसियां। शराब नीति केस से जुड़े मामले में CBI ने शनिवार को अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने की वजह बताई।
CBI के वकील एडवोकेट डीपी सिंह ने कहा, हम सुप्रीम कोर्ट को 4 जून के बाद हुए कुछ नए घटनाक्रमों के बारे में जानकारी देंगे, जिसके कारण हमें अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करना पड़ा।
जांच एजेंसी ने कहा- इस मामले में बाकी आरोपियों की जांच लगभग पूरी हो गई है। सिर्फ दिल्ली CM की भूमिका की जांच करनी है।
दिल्ली हाईकोर्ट ने CBI से मांगा है जवाब
दिल्ली हाईकोर्ट ने CBI से सात दिन में जवाब मांगा था। एक दिन पहले 5 जुलाई को केजरीवाल की जमानत याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई थी।
जस्टिस नीना बंसल की बेंच ने शराब नीति घोटाले से जुड़े भ्रष्टाचार के केस में CBI से 7 दिन में जवाब मांगा है।
कोर्ट ने दिल्ली CM से भी यह सवाल किया कि ट्रायल कोर्ट में अपील करने की जगह वे सीधे हाईकोर्ट क्यों पहुंचे। मामले की अगली सुनवाई 17 जुलाई को होगी।
12 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में हैं दिल्ली के सीएम
CBI ने केजरीवाल को 26 जून को गिरफ्तार किया गया था। फिलहाल वे 12 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में हैं।
दिल्ली CM शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पहले से ही तिहाड़ जेल में बंद हैं।
इसे भी पढ़ें
‘अरविंद केजरीवाल आतंकी नहीं’, सुनवाई के दौरान वकील अभिषेक सिंघवी ने कहा