CBI arrested CCL employees: CBI ने CCL के 4 कर्मी को किया गिरफ्तार, अवैध वसूली का आरोप

0
16

CBI arrested CCL employees:

रांची। CBI ने सीसीएल की अरगड्डा कोलियरी में अवैध वसूली के एक मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में सीसीएल के तीन कर्मचारी और एक कोल लिफ्टर शामिल है। जांच में सामने आया कि कोलियरी से कोयला उठाव के दौरान ट्रक चालकों से प्रति ट्रक 1800 रुपये की दर से अवैध वसूली की जा रही थी। इस गैरकानूनी वसूली से मैनेजर अयोध्या करमाली को हर महीने लगभग 10 लाख रुपये की अवैध कमाई होती थी।

इनकी मिलीभगत से हो रही थी अवैध वसूलीः

CBI द्वारा गिरफ्तार किए गए लोगों में सीसीएल गिद्दी-ए कोलियरी प्रोजेक्ट ऑफिस में पदस्थापित मैनेजर अयोध्या करमाली, क्लर्क मुकेश कुमार, कर्मचारी प्रकाश महली और बाहरी व्यक्ति विजय कुमार सिंह शामिल हैं। विजय कोल लिफ्टर के रूप में काम करता है। उसके मोबाइल की जांच में यह खुलासा हुआ कि उसने मुकेश कुमार के जरिए अयोध्या करमाली को 2.03 लाख रुपये और अन्य कोल लिफ्टरों के माध्यम से प्रकाश महली को 4.98 लाख रुपये का अवैध भुगतान किया।

मार्च में भी सीबीआइ ने की थी कार्रवाईः

कोयले के उठाव के दौरान अवैध वसूली की शिकायत के आधार पर CBI ने छह मार्च 2025 को गिद्दी कोलियरी में सीसीएल निगरानी टीम के साथ संयुक्त जांच की थी। जांच में अवैध वसूली के पर्याप्त प्रमाण मिलने पर पांच जून को एफआईआर दर्ज की गई। इस मामले में जिन तीन कर्मचारियों को नामजद अभियुक्त बनाया गया था, उनकी जांच में असहयोगात्मक भूमिका के कारण उन्हें हिरासत में लिया गया।

इसे भी पढ़ें

सीसीएल की 4 खुली खदानों मगध, आम्रपाली, नॉर्थ उरीमारी व अशोका को 5 स्टार रेटिंग पुरस्कार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here