Captain Vian Mulder: दक्षिण अफ्रीका ने 626/5 पर पारी घोषित की, मुल्डर रहे नाबाद 367 पर [South Africa declared the innings at 626/5, Mulder remained unbeaten on 367]

0
14

Captain Vian Mulder:

केप टाउन, एजेंसियां। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान वियान मुल्डर ने जिम्बाब्वे के खिलाफ बुलावायो में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शानदार बल्लेबाजी करते हुए क्रिकेट इतिहास का दूसरा सबसे तेज तिहरा शतक जड़ दिया। उन्होंने सिर्फ 297 गेंदों में यह उपलब्धि हासिल की और अंततः 334 गेंदों पर नाबाद 367 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 49 चौके और 4 छक्के जड़े।

मुल्डर टेस्ट में तिहरा शतक लगाने वाले दक्षिण अफ्रीका के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले हाशिम अमला ने 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 311 रन बनाए थे। सबसे तेज तिहरा शतक का रिकॉर्ड अभी भी भारत के वीरेंद्र सहवाग के नाम है, जिन्होंने 2008 में 278 गेंदों पर यह कारनामा किया था।

मुल्डर ने अपनी इस ऐतिहासिक पारी के दम पर कई रिकॉर्ड बनाए:

कप्तान के तौर पर टेस्ट डेब्यू में तिहरा शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी।
कप्तान के रूप में डेब्यू पर सबसे ज्यादा रन, पिछला रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के ग्राहम डोवलिंग (239 रन) के नाम था।
कप्तान के तौर पर दक्षिण अफ्रीका के लिए सर्वाधिक स्कोर, इससे पहले ग्रीम स्मिथ ने 277 रन बनाए थे। 27 साल 138 दिन की उम्र में तिहरा शतक लगाकर सबसे युवा टेस्ट कप्तान बनने का रिकॉर्ड भी उन्होंने अपने नाम कर लिया, तोड़ते हुए 1964 में बने बॉब सिम्प्सन (28 वर्ष) का रिकॉर्ड। मुल्डर के साथ काइल वेरेने 42 रन बनाकर नाबाद रहे। डेविड बेडिंघम (82), लुहान प्रिटोरियस (78) और अन्य बल्लेबाजों के योगदान से दक्षिण अफ्रीका ने 5 विकेट पर 626 रन बनाकर पहली पारी घोषित कर दी।

इसे भी पढ़ें

रोहित के साथ ऑस्ट्रेलिया रवाना होंगे शमी, दूसरे टेस्ट मैच में टीम में शामिल हो सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here