12 साल पुरानी ब्लैकफेस फोटो वायरल
लंदन, एजेंसियां। इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट पर एक हजार यूरो (करीब 92 हजार रुपए) का जुर्माना लगाया गया है। नाइट पर यह जुर्माना 12 साल पुरानी एक फोटो फिर से वायरल होने के कारण लगाया गया है।
हीथर ने मांगी माफी
33 साल की हीथर 2012 में स्पोर्ट्स स्टार वाली किटी पार्टी में ब्लैकफेस के साथ फैंसी ड्रेस में नजर आई थीं। फोटो 12 साल पुरानी है, जो दोबारा वायरल हो रही है।
इस पर उन्हें फटकार लगाई गई है। हालांकि, इंग्लिश कप्तान ने एक बयान जारीकर माफी मांगी है।
उन्हें अगले महीने UAE में होने जा रहे विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड का कप्तान बनाया गया है।
इसे भी पढ़ें