हजारीबाग। हजारीबाग में मंगलवार शाम जेएसएससी सीजीएल परीक्षा के रिजल्ट को लेकर अभ्यर्थियोंं और पुलिस के बीच हिंसक झड़प हुई। छात्र रिजल्ट रद्द करने की मांग कर रहे थे और एनएच 33 पर 5 घंटे से जाम लगाए हुए थे।
पुलिस ने लाठीचार्ज किया, इसके जवाब में छात्रों ने पथराव किया। कई छात्र और पुलिसकर्मी घायल हुए, कई गाड़ियों को नुकसान पहुंचा। परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप है।
क्या है मामला
छात्रों का कहना है कि 21 सितंबर को ली गई परीक्षा में सिर्फ 82 अभ्यर्थी ही सफल रहे। जबकि 22 सितंबर को ली गई परीक्षा में 2178 पास हुए। इसमें काफी अनियमितता बरती गई है। इस मामले को लेकर छात्रों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा हैं और अभ्यर्थी परीक्षा रद्द करने की मांग पर अड़े हैं।
इसे भी पढ़ें
JSSC CGL Exam Result Out: JSSC-CGL परीक्षा का रिजल्ट जारी, कुल 2025 पदों पर होनी है नियुक्ति