जांच के बाद 4 भारतीयों को किया गिरफ्तार
ओस्लो, एजेंसियां। खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद कनाडाई खुफिया विभाग (CSIS) इस साल फरवरी और मार्च में दो बार गोपनीय तरीके से भारत आया।
इसकी जानकारी खुद CSIS के निदेशक डेविड विग्नॉल्ट ने दी। उन्होंने बताया कि वे लोग निज्जर हत्याकांड से संबंधित मामले की जानकारी भारतीय अधिकारियों को देने के लिए भारत आए थे।
18 जून को हुई थी निज्जर की हत्या
18 जून, 2023 की शाम को सरे शहर के एक गुरुद्वारे से निकलते समय निज्जर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने पिछले साल 18 सितंबर को भारत सरकार पर निज्जर की हत्या में शामिल होने का आरोप लगाया था, जिसे भारत ने खारिज किया था।
अब तक 4 गिरफ्तारियां
CSIS की इस यात्रा का खुलासा तब हुआ है जब कनाडा ने पिछले महीने ही 4 भारतीय नागरिकों को निज्जर हत्याकांड के मामले में गिरफ्तार किया है।
मामले में पिछले महीने ही एडमॉन्टन ते करण ब्रार, कमलप्रीत सिंह और करणप्रीत सिंह को फर्स्ट-डिग्री हत्या और हत्या की साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।
इसके बाद चौथे भारतीय अमनदीप सिंह को कनाडाई अधिकारियों ने गिरफ्तार कर लिया था।
इसे भी पढ़ें
कनाडा के लिये भारत बना खतरा नंबर 2, कनाडा ने जारी किया रिपोर्ट