नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश के कबीर नगर में बीएसपी पार्टी के नेता आकाश आनंद ने बेरोजगारी पर सवाल उठाते हुए लोगों से कहा कि, वे लोग साल का आपको 12 हजार रुपये का राशन देकर 2. 50 लाख रुपये का चुना लगा रहे है।
आनंद ने कहा , बीजेपी जो 80 करोड़ लोगों को राशन देती है, उसके लिए आपको क्या कीमत चुकानी पड़ती है।
महीने का 500 या फिर 150 या उससे ज्यादा 1 हजार रुपए का आपको राशन देते होंगे। साल का 12 हजार का राशन देते है।
लेकिन अगर आपकी क्लास -4 की नौकरी होती, तो महीनें का आप 20 से 30 हजार रुपये कमाते , तो साल का कम से कम ढाई लाख रूपया कमाते, यह लोग 12 हजार रुपये आपको देकर ढाई लाख का चुना लगाते हैं।
इसे भी पढ़ें