US-India trade talks: अमेरिका-भारत व्यापार वार्ता पर निवेशकों की निगाह, विदेशी निवेशकों ने भारतीय शेयर बाजार में दिखाया जबरदस्त उत्साह [Investors’ eyes on US-India trade talks, foreign investors showed tremendous enthusiasm in Indian stock market]

2 Min Read

US-India trade talks:

नई दिल्ली, एजेंसियां। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) का भारतीय बाजार में भरोसा इस हफ्ते भी कायम रहा। नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) के आंकड़ों के अनुसार, 7 से 11 जुलाई के बीच एफपीआई ने भारतीय शेयर बाजारों में कुल 5,260 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश किया। इस निवेश के साथ ही जुलाई महीने में एफपीआई का कुल शुद्ध निवेश 3,839 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है, जो पिछले सप्ताह की तुलना में बेहतर स्थिति दर्शाता है।

मंगलवार को सबसे ज्यादा रुपये का निवेश हुआ

इस हफ्ते एफपीआई सप्ताह के सभी कारोबारी दिनों में शुद्ध खरीदार रहे, जिसमें मंगलवार को सबसे ज्यादा 2,771 करोड़ रुपये का निवेश हुआ। यह निवेश भारतीय बाजारों में विदेशी निवेशकों की सकारात्मक रुचि को दर्शाता है।

मोतीलाल ओसवाल के शोध प्रमुख सिद्धार्थ खेमका ने बताया

हालांकि, मोतीलाल ओसवाल के शोध प्रमुख सिद्धार्थ खेमका ने बताया कि आगामी सप्ताह में अमेरिकी व्यापार वार्ता को लेकर अनिश्चितता और संभावित टैरिफ के कारण विदेशी निवेशक गतिविधियां धीमी हो सकती हैं। निवेशक घरेलू मुद्रास्फीति के आंकड़ों, पहली तिमाही की आय रिपोर्ट और भारत-अमेरिका व्यापार समझौते की अपडेट्स पर नजर बनाए रखेंगे।

एफपीआई ने 14,590 करोड़ रुपये का निवेश किया

पिछले महीने जून में एफपीआई ने 14,590 करोड़ रुपये का निवेश किया था, जबकि मई में यह राशि 19,860 करोड़ रुपये रही थी, जो इस साल का सबसे अच्छा महीना था। हालांकि, साल की शुरुआत में एफपीआई ने बड़ी निकासी की थी।

इसे भी पढ़ें

Stock Market: Share Market Update: आज भारतीय शेयर बाजार में इन शेयरों पर रखें नजर, मच सकती है धूम

Share This Article
Exit mobile version