Stock market:
मुंबई, एजेंसियां। कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शेयर बाजार की शुरुआत धीमी रही। बीएसई सेंसेक्स 167 अंकों की गिरावट के साथ 81,465.69 पर खुला, जबकि एनएसई निफ्टी 0.09% की गिरावट के साथ 24,811.55 पर ओपन हुआ। बाजार की चाल पर आज कई फैक्टर्स का असर देखने को मिल सकता है, जैसे कि चौथी तिमाही के GDP के आंकड़े, कंपनियों की आय रिपोर्ट, ट्रंप टैरिफ पर कोर्ट का फैसला, विदेशी निवेशकों की गतिविधि, मुद्रा विनिमय डेटा और ग्लोबल संकेत।
Stock market: गुरुवार का बाजार का प्रदर्शनः
गुरुवार को बाजार मजबूती के साथ बंद हुआ था। सेंसेक्स 320 अंकों की तेजी के साथ 81,633.02 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 0.33% की बढ़त के साथ 24,833.60 पर क्लोज हुआ। सेक्टोरल प्रदर्शन की बात करें तो सबसे ज्यादा तेजी निफ्टी रियल्टी में 1.2% रही। इसके बाद निफ्टी मेटल में 0.8%, आईटी और फार्मा में 0.5% की बढ़त रही। गिरावट की बात करें तो निफ्टी पीएसयू बैंक में 0.8% और एफएमसीजी में 0.6% की कमजोरी रही।
Stock market: आईटी शेयरों में तेजीः
आईटी शेयरों में अमेरिकी कोर्ट द्वारा ट्रंप टैरिफ पर रोक के बाद खरीदारी देखी गई। रियल्टी शेयरों में भी सकारात्मक ब्रोकरेज रिपोर्ट्स के चलते मजबूती रही। प्रेस्टीज और डीएलएफ टॉप गेनर स्टॉक्स रहे।
इसे भी पढ़ें
Stock Market: सेंसेक्स 1,000 अंक गिरकर 81,250 पर आया, निफ्टी में भी 250 अंक की गिरावट