Stock Market: शेयर बाजार में शुरुआती बढ़त, सेंसेक्स-निफ्टी में लौटी रौनक

Satish Mehta
2 Min Read

Stock Market

नई दिल्ली, एजेंसियां। लगातार दो दिनों की गिरावट के बाद भारतीय शेयर बाजार बुधवार को हरे निशान में खुला। निवेशकों द्वारा निचले स्तरों पर की गई खरीदारी के चलते मार्केट के दोनों प्रमुख सूचकांकों सेंसेक्स और निफ्टी में शुरुआती मजबूती देखने को मिली।

सेंसेक्स 259 अंक चढ़ा, निफ्टी 25,900 के पार

बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 259.31 अंक या 0.31% की बढ़त के साथ 84,925.59 पर पहुंच गया। वहीं, एनएसई निफ्टी 64.65 अंक या 0.25% चढ़कर 25,904.30 पर ट्रेड कर रहा था। हालांकि, रुपये में कमजोरी बनी रही और यह अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 20 पैसे टूटकर 90.07 पर पहुंच गया। मंगलवार को, बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुआ था सेंसेक्स 436 अंक गिरा था जबकि निफ्टी 120 अंक टूटा था।

इन शेयरों में बढ़त, इनकी हुई बिकवाली

सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से कई दिग्गज शेयरों में तेजी देखी गई। अदानी पोर्ट्स, बजाज फिनसर्व, कोटक महिंद्रा बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा स्टील, आईटीसी, ट्रेंट, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचसीएल टेक शुरुआती लाभ कमाने वाले प्रमुख नाम रहे।
वहीं, सन फार्मा, टाइटन, भारती एयरटेल, इंफोसिस और इटरनल जैसी कंपनियों में गिरावट देखने को मिली।

एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख

वैश्विक संकेतों की बात करें तो एशिया के प्रमुख बाजारों में मिश्रित रुझान रहा। शंघाई कंपोजिट, हैंग सेंग और निक्केई 225 लाल निशान में ट्रेड कर रहे थे, जबकि दक्षिण कोरिया का कोस्पी बढ़त में था। मंगलवार रात वॉल स्ट्रीट में भी दबाव देखा गया, जिससे बाजार मनोदशा पर हल्का असर पड़ा।

क्रूड और विदेशी निवेश का हाल

ब्रेंट क्रूड की कीमत मामूली बढ़त के साथ 62.03 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गई। निवेशकों के ट्रेंड में एफआईआई ने मंगलवार को 3,760 करोड़ रुपये की बिकवाली की, जबकि डीआईआई ने 6,224 करोड़ रुपये की जमकर खरीदारी की।

कुल मिलाकर, शुरुआती कारोबार ने संकेत दिया कि बाजार में शॉर्ट-टर्म गिरावट के बाद खरीदारी की लहर लौट रही है, हालांकि वैश्विक उतार-चढ़ाव निवेशकों की सतर्कता बनाए हुए है।

Share This Article