Stock market:
मुंबई, एजेंसियां। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को भारतीय शेयर बाजार हरे निशान में खुला। बाजार में बढ़त की मुख्य वजह दूसरी तिमाही के बेहतर आय के अनुमान रहे, जिसने निवेशकों की धारणा को मजबूत किया है। हालांकि भारत-अमेरिका संभावित व्यापार समझौते को लेकर अनिश्चितता अभी बनी हुई है, जिसके कारण कारोबारी सतर्क रुख भी बनाए हुए हैं।
बाजार में मजबूती:
सुबह 9:33 बजे तक बीएसई सेंसेक्स 252.49 अंकों की मजबूती के साथ 84,815.27 पर पहुंच गया। वहीं एनएसई निफ्टी भी 63.35 अंक चढ़कर 25,973.40 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। इससे पहले शुक्रवार को सेंसेक्स 84.11 अंक मजबूत होकर 84,562.78 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 30.90 अंक बढ़कर 25,910.05 पर बंद हुआ था। बाजार के शुरुआती रुझानों से साफ है कि निवेशकों में सकारात्मकता बनी हुई है, हालांकि वैश्विक और द्विपक्षीय व्यापार से जुड़े घटनाक्रम आगे की दिशा तय कर सकते हैं।



