Stock market:
मुंबई, एजेंसियां। तीन दिन की लगातार तेजी के बाद गुरुवार को शेयर बाजार में सुस्ती लौट आई। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 94 अंक गिरकर 84,372 पर और निफ्टी 31 अंक टूटकर 25,844 के स्तर पर खुला। निवेशकों ने सतर्क रुख अपनाया, जिससे बाजार की तेजी पर ब्रेक लग गया। आईटी और प्राइवेट बैंकिंग शेयरों में बिकवाली से बाजार दबाव में रहा। निफ्टी आईटी इंडेक्स 0.34% और प्राइवेट बैंक इंडेक्स 1.17% गिरा, जबकि मेटल सेक्टर में 0.91% की बढ़त दर्ज की गई।
अन्य सेक्टर जैसे ऑटो, एफएमसीजी, ऑयल एंड गैस और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में हल्की गिरावट रही। रिटेल महंगाई दर में गिरावट के बाद निवेशकों को RBI की अगली बैठक में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद है। हालांकि, राजनीतिक अनिश्चितता और बिहार चुनाव परिणामों को लेकर निवेशकों में सतर्कता बनी हुई है। मार्केट एक्सपर्ट्स के अनुसार, फिलहाल बाजार में नया ट्रिगर नहीं है, जिससे आगे उतार-चढ़ाव की संभावना बनी रह सकती है।



