Stock Market:
नई दिल्ली, एजेंसियां। गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार ने कमजोर शुरुआत की और शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स व निफ्टी दोनों ही गिरावट के साथ खुले। सुबह 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 156.83 अंक टूटकर 84,949.98 पर पहुंच गया, जबकि 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 47 अंक गिरकर 25,938.95 पर आ गया। यह गिरावट लगातार चौथे सत्र की कमजोरी को दर्शाती है, जिसका मुख्य कारण रुपये में गिरावट और विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) की लगातार बिकवाली रही।
हालांकि, शुरुआती गिरावट के बाद बाजार ने रफ्तार पकड़ी और दोनों प्रमुख सूचकांकों ने नुकसान की भरपाई कर ली। कुछ ही देर बाद सेंसेक्स 146.52 अंक चढ़कर 85,244.78, जबकि निफ्टी 36.70 अंक बढ़कर 26,024.80 पर कारोबार करता दिखा। यह सुधार निचले स्तर पर हुई खरीदारी के कारण देखने को मिला।
सेंसेक्स की कंपनियों का हाल:
सेंसेक्स के घटक शेयरों में हिंदुस्तान यूनिलीवर, इटर्नल, टाइटन, पावर ग्रिड, अल्ट्राटेक सीमेंट और SBI कमजोर रहे। दूसरी ओर, TCS, HCL टेक, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, एशियन पेंट्स और टाटा मोटर्स PV के शेयरों में तेजी देखी गई। IT सेक्टर में मजबूती का कारण डॉलर की बढ़त रही, जिसने निर्यात-आधारित कंपनियों को सपोर्ट दिया।
रुपये में गिरावट:
मेहता इक्विटीज के प्रशांत तापसे ने बताया कि रुपये की कमजोरी और FII की लगातार बिकवाली बाजार की भावना को प्रभावित कर रही है। साथ ही, RBI और US Fed की आगामी नीतिगत बैठकों, तथा भू-राजनीतिक तनावों से भी बाजार में अनिश्चितता बढ़ी है।एशियाई बाजारों में मिश्रित संकेत मिले दक्षिण कोरिया का कोस्पी नीचे रहा, जबकि जापान का निक्केई और हांगकांग का हैंग सेंग हरे निशान में थे। वैश्विक स्तर पर ब्रेंट क्रूड 0.35% बढ़कर 62.89 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।
बुधवार को FIIs ने 3,206.92 करोड़ की बिकवाली की थी, जबकि DIIs ने 4,730.41 करोड़ की खरीदारी कर बाजार को सहारा दिया। आने वाले दिनों में बाजार में उतार-चढ़ाव जारी रहने की संभावना है।

