Stock market:
मुंबई, एजेंसियां। भारतीय बाजार मंगलवार को लाल निशान पर खुला। वहीं पिछले दिन सोमवार को 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 331.21 अंक गिरकर 85,900.71 अंक पर बंद हुआ, जबकि एनएसई निफ्टी 108.65 अंक गिरकर 25,959.50 अंक पर आ गया।हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को शेयर बाजार लाल निशान पर खुला। शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 9:16 तक 100.46 अंक या 0.12 प्रतिशत गिरकर 84,800.25 अंक पर बंद हुआ। वहीं 50 शेयरों वाला निफ्टी 29.80 अंक या 0.11 प्रतिशत गिरकर 25,929.70 अंक पर बंद हुआ।
एशियाई बाजारों में बढ़त:
अमेरिकी मार्केट की रैली का असर एशियाई बाजारों में भी देखने को मिला। मंगलवार सुबह ट्रेडिंग के दौरान जापान का निक्केई 225 इंडेक्स 0.70% ऊपर रहा। टॉपिक्स इंडेक्स ने भी 0.7% की बढ़त दिखाई। दक्षिण कोरिया का कोस्पी इंडेक्स 1.57% चढ़ गया, जबकि कोस्डैक में 1.7% की तेजी दर्ज की गई। हांगकांग के हैंग सेंग फ्यूचर्स ने भी ऊंची शुरुआत का संकेत देते हुए वैश्विक बाजारों के मनोभाव को मजबूती प्रदान की।



