Gold and silver prices: सोने-चांदी की कीमतों में मामूली तेजी, फेड की बैठक पर निवेशकों की निगाह

Juli Gupta
2 Min Read

Gold and silver prices:

नई दिल्ली, एजेंसियां। मंगलवार को घरेलू वायदा बाजार एमसीएक्स में सोने और चांदी की कीमतों में हल्की तेजी देखने को मिली। सुबह 9:50 बजे अक्टूबर वायदा सोना ₹1,10,229 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जो 0.05% अधिक है। वहीं, दिसंबर वायदा चांदी ₹1,29,630 प्रति किलोग्राम पर ट्रेड कर रही थी, जिसमें 0.16% का उछाल देखा गया। डॉलर में कमजोरी और अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की संभावना ने इन कीमती धातुओं को सहारा दिया।

फेड की बैठक और बाजार की उम्मीदें

निवेशकों की नजर अब बुधवार को होने वाली फेडरल रिजर्व की बैठक पर है। बाजार में उम्मीद है कि फेड ब्याज दरों में 25 बेसिस पॉइंट (0.25%) की कटौती कर सकता है। ऐसा होने से सोने को और समर्थन मिलेगा, क्योंकि कम ब्याज दरें डॉलर को कमजोर करती हैं और विदेशी निवेशकों के लिए सोना सस्ता हो जाता है। डॉलर इंडेक्स में मंगलवार सुबह 0.10% की गिरावट भी विदेशी निवेशकों को सोने की ओर आकर्षित कर रही है।

फेड के लिए चुनौती

हालांकि, फेड के लिए निर्णय लेना आसान नहीं है। अमेरिकी जॉब मार्केट में हाल ही में जारी आंकड़े कमजोर रहे हैं। मार्च तक के 12 महीनों में अमेरिका में अनुमान से 9.11 लाख कम नौकरियां पैदा हुईं। अगस्त में बेरोजगारी दर बढ़कर 4.3% हो गई, जबकि जुलाई में यह 4.2% थी। जॉब ग्रोथ जुलाई के 79,000 से गिरकर अगस्त में सिर्फ 22,000 रह गई।

महंगाई का दबाव

अमेरिका में महंगाई भी फेड के सामने चुनौती बनी हुई है। अगस्त में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) बढ़कर 2.9% हो गया, जो जनवरी 2025 के बाद सबसे अधिक है और फेड के 2% के लक्ष्य से काफी ऊपर है। इस वजह से फेड द्वारा 0.50% की बड़ी कटौती की संभावना फिलहाल कम है।

इसे भी पढ़ें

Gold and silver prices: 1 अगस्त 2025 को सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट, जानें ताजा भाव

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं