Gold Silver Price Today
नई दिल्ली, एजेंसियां। अगर आप सोना या चांदी खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो मौजूदा कीमतें आपको हैरान कर सकती हैं। भारत समेत वैश्विक बाजार में कीमती धातुओं ने ऐतिहासिक तेजी दर्ज की है। वायदा कारोबार में चांदी की कीमत चार लाख रुपये प्रति किलोग्राम के पार पहुंच गई है, जबकि सोना भी नई ऊंचाइयों को छू रहा है। बाजार विश्लेषकों का मानना है कि मौजूदा वैश्विक हालात के चलते यह तेजी अभी और जारी रह सकती है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में नया रिकॉर्ड
गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने ने नया इतिहास रच दिया। सोना 5,591.61 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर तक पहुंच गया, जबकि स्पॉट गोल्ड 2.1% की तेजी के साथ 5,511.79 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करता दिखा। इस सप्ताह अब तक सोने की कीमतों में 10% से अधिक की बढ़ोतरी हो चुकी है। वहीं चांदी भी पीछे नहीं रही। स्पॉट सिल्वर 118.061 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करती दिखी और सत्र के दौरान 119.34 डॉलर प्रति औंस का ऑल-टाइम हाई भी छू लिया।
भारतीय बाजार में भी ऐतिहासिक उछाल
भारतीय बाजार में मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना 1,66,355 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ, जबकि चांदी 3,86,530 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई। दिल्ली के सर्राफा बाजार में चांदी बुधवार को 15,000 रुपये की छलांग के साथ 3.85 लाख रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई। वहीं 99.9% शुद्धता वाला सोना 5,000 रुपये महंगा होकर 1,71,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए शिखर पर पहुंच गया।
तेजी के प्रमुख कारण
विशेषज्ञों के अनुसार अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ब्याज दरों पर सख्त नीति, अमेरिका-ईरान के बीच बढ़ता तनाव, डॉलर में कमजोरी और क्रिप्टो कंपनियों का सोने में निवेश इस तेजी के प्रमुख कारण हैं। चांदी की कीमतों को आपूर्ति में कमी और औद्योगिक मांग से अतिरिक्त समर्थन मिल रहा है। इस साल अब तक चांदी में 60% से अधिक की तेजी दर्ज की जा चुकी है।











