Stock market: शेयर मार्केट में उछाल, सेंसेक्स 100 अंक चढ़ा, निफ्टी में 50 अंकों की मजबूती

Satish Mehta
2 Min Read

Stock market

मुंबई, एजेंसियां। भारतीय शेयर बाजार में आज सकारात्मक रुझान देखने को मिला। 11 दिसंबर की सुबह सेंसेक्स 100 अंक की बढ़त के साथ 84,500 के स्तर पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी भी 50 अंकों की मजबूती के साथ 25,800 पर हरे निशान में कारोबार कर रहा है। बैंकिंग, एनर्जी और ऑटो सेक्टर के शेयरों में बढ़त से बाजार को समर्थन मिला है।

एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख

एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख रहा। जापान का निक्केई इंडेक्स 0.58% गिरकर 50,308 पर और कोरिया का कोस्पी 0.63% गिरकर 4,109 पर रहा। वहीं हांगकांग का हैंगसेंग 0.12% बढ़कर 25,571 पर और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.36% गिरकर 3,886 पर कारोबार कर रहा है। अमेरिकी बाजार भी मजबूत रहे, जहां 10 दिसंबर को डाउ जोन्स 1.05% चढ़कर 48,057 पर बंद हुआ, जबकि नैस्डेक 0.33% और S&P 500 0.67% की बढ़त के साथ बंद हुए।

इसी बीच ICICI प्रूडेंशियल एसेट मैनेजमेंट कंपनी का IPO 12 दिसंबर से खुलेगा और 16 दिसंबर तक रिटेल निवेशक इसमें बोली लगा सकेंगे। कंपनी इस इश्यू के जरिए 10,600 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है, जो पूरी तरह ऑफर फॉर सेल होगा। इसमें प्रूडेंशियल कॉरपोरेशन अपनी 9.9% हिस्सेदारी बेच रहा है। सेंसेक्स में कुल 30 कंपनियां शामिल हैं और इसकी गणना मार्केट कैपिटलाइजेशन-वेटेज पद्धति से की जाती है। इसका आधार वर्ष 1978-79 है। भारत ही नहीं, पूरे एशिया का सबसे पुराना स्टॉक एक्सचेंज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) है।

Share This Article