Onion Prices:
रांची। झारखंड में बेमौसम बारिश ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। इसका सीधा असर प्याज की कीमतों पर देखने को मिल रहा है। बीते एक महीने में राज्य में प्याज के दामों में 5 रुपये प्रति किलो तक की गिरावट दर्ज की गई है।
Onion Prices: थोक मंडी में गिरा प्याज का रेट
राजधानी रांची की पंडरा सब्जी मंडी में प्याज की थोक कीमत 10 से 14 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई है। वहीं खुदरा बाजार में प्याज 16 से 20 रुपये प्रति किलो में बिक रहा है।
Onion Prices: हर दिन आ रही 15 ट्रक प्याज
थोक व्यापारियों के अनुसार, इस साल नासिक, मध्य प्रदेश और अन्य राज्यों में प्याज की फसल अच्छी हुई है। साथ ही चतरा और पलामू जैसे जिलों से लोकल प्याज की आवक भी तेज हो गई है। हर दिन लगभग 15 ट्रक प्याज मंडी में पहुंच रहे हैं, जिससे बाजार में सप्लाई अधिक हो गई है और दाम नीचे आ गए हैं।
Onion Prices: बारिश से बिगड़ी किसानों की हालत
बेमौसम बारिश की वजह से प्याज में नमी आ गई है, जिससे वह लंबे समय तक स्टोर नहीं हो पा रहा है। राज्य में भंडारण की सुविधा नहीं होने के कारण किसान मजबूरी में सस्ते दाम पर प्याज बेचने को मजबूर हैं। इससे उन्हें उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा और भारी आर्थिक नुकसान हो रहा है।
Onion Prices: आलू की कीमतें स्थिर
दूसरी ओर, आलू के दामों में कोई खास बदलाव नहीं आया है।
सफेद आलू: 13-14 रुपये प्रति किलो (थोक) लाल आलू: 17-18 रुपये प्रति किलो (थोक)
इसे भी पढ़ें