माइक्रोसॉफ्ट-एपल का मार्केट कैप भारत की सभी कंपनियों से ज्यादा [Microsoft-Apple’s market cap is more than all the Indian companies]

IDTV Indradhanush
1 Min Read

दोनों कंपनियों की वैल्यू 6.14 ट्रिलियन डॉलर, BSE का मार्केट कैप

न्यूयार्क, एजेंसियां। अमेरिका की कंपनी माइक्रोसॉफ्ट और एपल के कंबाइन्ड मार्केट कैप ने भारत में लिस्टेड 3,851 कंपनियों के टोटल मार्केट कैप को पीछे छोड़ दिया है।

इसके अलावा, अमेरिका की टॉप तीन वैल्यूबल कंपनी – माइक्रोसॉफ्ट, एपल और एनवीडिया का मार्केट कैप अब चीनी स्टॉक एक्सचेंज की 5,300+ कंपनियों से भी बड़ा है।

ब्लूमबर्ग ने इसे लेकर एक रिपोर्ट पब्लिश की है।

माइक्रोसॉफ्ट- एपल का मार्केट कैप 6.14 ट्रिलियन डॉलर का

माइक्रोसॉफ्ट- एपल का मार्केट कैप 6.14 ट्रिलियन डॉलर (करीब 512 लाख करोड़ रुपए) है।

वहीं BSE का मार्केट कैप 5.06 ट्रिलियन डॉलर (करीब 423 लाख करोड़ रुपए) है।

वहीं माइक्रोसॉफ्ट, एपल और एनवीडिया का मार्केट कैप 9.2 ट्रिलियन डॉलर (करीब 768 लाख करोड़ रुपए) है।

चीन के शंघाई स्टॉक एक्सचेंज का मार्केट कैप 9 ट्रिलियन डॉलर (करीब 768 लाख करोड़ रुपए) है।

इसे भी पढ़ें

बिल गेट्स ने भुवनेश्वर की झुग्गी बस्ती का किया दौरा, लोगों से की बातचीत

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं