Stock market rises:
नई दिल्ली, एजेंसियां। भारतीय शेयर बाजार बुधवार को बढ़त के साथ खुला। वैश्विक बाजारों में मजबूती और अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में संभावित कटौती की उम्मीद ने निवेशकों के मनोबल को मजबूत किया। शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 287.94 अंक बढ़कर 84,916.10 पर पहुंच गया, जबकि एनएसई निफ्टी 86.65 अंक की तेजी के साथ 26,022.85 पर कारोबार कर रहा था।
फेड की नरम नीति से बढ़ा भरोसा:
जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी.के. विजयकुमार के अनुसार, अमेरिकी बाजारों में लगातार बनी तेजी भारतीय बाजार को समर्थन दे रही है। फेड की आगामी बैठक में 25 आधार अंकों की दर कटौती की उम्मीद की जा रही है, जिससे तरलता बढ़ेगी और निवेशकों की भावना पर सकारात्मक असर पड़ेगा। वहीं, एनरिच मनी के सीईओ पोनमुडी आर का कहना है कि फेड का नरम रुख भारत जैसे उभरते बाजारों के लिए पूंजी प्रवाह को मजबूत करेगा, जिससे सेंसेक्स और निफ्टी अपने रिकॉर्ड स्तरों के करीब बने रह सकते हैं।
सेंसेक्स की प्रमुख कंपनियों का प्रदर्शन:
सेंसेक्स की कंपनियों में एशियन पेंट्स, टाटा स्टील, ट्रेंट, एलएंडटी, एसबीआई और अडानी पोर्ट्स के शेयरों में तेजी रही। वहीं, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फाइनेंस और एक्सिस बैंक के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई।
विदेशी निवेशकों का विश्वास कायम
मेहता इक्विटीज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रशांत तापसे ने बताया कि विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने मंगलवार को 10,340 करोड़ रुपये की शुद्ध खरीदारी की, जिससे बाजार में विश्वास और मजबूती आई।
वैश्विक संकेत और कच्चा तेल:
एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई, दक्षिण कोरिया का कोस्पी और चीन का शंघाई कम्पोजिट सूचकांक बढ़त में रहे। वहीं, वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड का भाव 0.08% घटकर 64.35 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।
इसे भी पढ़ें
Stock market: शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 153 अंक और निफ्टी 51 अंक गिरा



