Gold Silver Price Rise: सोना और चांदी हुए और महंगे, वायदा बाजार में जोरदार तेजी

Satish Mehta
3 Min Read

Gold Silver Price Rise

नई दिल्ली, एजेंसियां। वायदा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में लगातार मजबूती देखने को मिल रही है। मंगलवार सुबह 10:28 बजे मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर फरवरी डिलीवरी वाले सोने का भाव पिछले सत्र के मुकाबले 1.01 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,38,120 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वहीं, मार्च डिलीवरी वाली चांदी की कीमत 1.42 प्रतिशत उछलकर 2,15,903 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। जानकारों का कहना है कि बहुमूल्य धातुओं में तेजी का यह रुझान फिलहाल बरकरार रह सकता है।

महानगरों में सोने के हाजिर भाव

गुडरिटर्न्स के मुताबिक 23 दिसंबर 2025 को देश के प्रमुख महानगरों में सोने के दाम ऊंचे स्तर पर बने हुए हैं।
दिल्ली में 24 कैरेट सोना 13,870 रुपये प्रति ग्राम, 22 कैरेट 12,715 रुपये और 18 कैरेट 10,406 रुपये प्रति ग्राम दर्ज किया गया।
मुंबई, कोलकाता और बेंगलुरु में 24 कैरेट सोने का भाव 13,855 रुपये, 22 कैरेट 12,700 रुपये और 18 कैरेट 10,391 रुपये प्रति ग्राम रहा।

चेन्नई में सोना अपेक्षाकृत महंगा रहा, जहां 24 कैरेट सोना 13,931 रुपये, 22 कैरेट 12,770 रुपये और 18 कैरेट 10,650 रुपये प्रति ग्राम पर पहुंच गया।

ग्लोबल मार्केट में भी रिकॉर्ड तेजी

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने की कीमतें नए रिकॉर्ड बना रही हैं। Tradingeconomics के अनुसार मंगलवार को ग्लोबल मार्केट में सोना 4,480 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गया, जो इस साल का 50वां रिकॉर्ड स्तर है। एक साल पहले सोना करीब 2,607 डॉलर प्रति औंस पर था, यानी बीते एक साल में इसमें जबरदस्त उछाल आया है।

तेजी के पीछे क्या हैं बड़े कारण

विशेषज्ञों के मुताबिक सोने की कीमतों को कई फैक्टर सपोर्ट कर रहे हैं। सेंट्रल बैंकों की लगातार खरीद, जियोपॉलिटिकल तनाव, वैश्विक अनिश्चितताएं और बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में आसान मौद्रिक नीति की उम्मीदें सोने को मजबूत बना रही हैं। अमेरिका में महंगाई के नरम पड़ने और लेबर मार्केट के ठंडा होने के संकेतों के बीच निवेशक फेडरल रिजर्व से अगले साल ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद कर रहे हैं।

लॉन्ग टर्म निवेश के लिए मजबूत विकल्प

भारत में सोने को पारंपरिक रूप से सुरक्षित और लॉन्ग-टर्म निवेश माना जाता है। बाजार जानकारों का कहना है कि लंबे समय के नजरिए से सोने का आउटलुक अब भी पॉजिटिव है और आने वाले वर्षों में इसकी कीमतों में और बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।

Share This Article