Gold and silver prices: सोना में तेजी, ₹1,268 बढ़कर ₹1.23 लाख प्रति 10 ग्राम हुआ, चांदी ₹2,594 बढ़कर ₹1.56 लाख किलो

Satish Mehta
1 Min Read

Gold and silver prices:

नई दिल्ली, एजेंसियां। सोना-चांदी के दाम में आज यानी 19 नवंबर को बढ़त है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार 10 ग्राम सोना 1,268 रुपए बढ़कर 1,23,448 रुपए पर पहुंच गया है। इससे पहले सोने की कीमत 1,22,180 रुपए प्रति 10 ग्राम थी।

चांदी में भी तेजीः

चांदी 2,594 रुपए बढ़कर 1,56,300 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है। इससे पहले इसकी कीमत 1,53,706 प्रति किलोग्राम थी। 17 अक्टूबर को सोने ने 1,30,874 रुपए और 14 अक्टूबर को चांदी ने 1,78,100 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था।

IBJA की सोने की कीमतों में 3% GST, मेकिंग चार्ज और ज्वेलर्स मार्जिन शामिल नहीं होता इसलिए शहरों के रेट्स इससे अलग होते हैं। इन रेट्स का इस्तेमाल RBI सोवरेन गोल्ड बॉन्ड के रेट तय करने के लिए करता है। कई बैंक गोल्ड लोन के रेट तय करने के लिए इसे इस्तेमाल करते हैं।

Share This Article