Minister Hari Sahni:
दरभंगा। बिहार सरकार के अति पिछड़ा कल्याण मंत्री हरि साहनी सहित 37 लोगों को अंचलाधिकारी निश्चल प्रेम ने भूमि पर अवैध कब्जा करने के आरोप में नोटिस थमाया है। मामला दरभंगा जिले के बहादुरपुर प्रखंड के बेलायाकुब गांव का है, जहां 22 कट्ठा सरकारी जमीन पर अतिक्रमण का आरोप लगा है।
सूत्रों के अनुसार
Minister Hari Sahni:
सूत्रों के अनुसार, मंत्री हरि साहनी पर 0.1 डिस्मिल सड़क की जमीन पर कब्जा करने का आरोप है। CO निश्चल प्रेम की ओर से सभी 37 अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है।
हरि साहनी ने कहा
Minister Hari Sahni:
इस मामले पर हरि साहनी ने कहा कि जब उन्हें नोटिस की जानकारी मिली, उन्होंने तुरंत CO से संपर्क कर जमीन की पुनः नापी करवाने की मांग की है। उन्होंने स्पष्ट किया कि अगर उनकी जमीन अतिक्रमण में पाई जाती है, तो वह स्वेच्छा से उसे छोड़ देंगे। यह कार्रवाई सरकारी जमीन की सुरक्षा और अतिक्रमण रोकने के लिए की गई है। स्थानीय लोग और प्रशासन अब इस मामले की निगरानी कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें
Bihar Government Bus Service: त्योहारों के मौके पर, बिहार सरकार ने शुरू की है सस्ती बस सेवा

