रांची: झारखंड में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। झारखंड हाईकोर्ट ने इंग्लिश स्टेनोग्राफर एवं डिपोजिशन टाइपिस्ट समेत कुल 648 पदों पर भर्ती निकाली है।
1 मार्च से इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है और आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख 31 मार्च है।
जो उम्मीदवार इस भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट jharhandhighcourt.nic.in पर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
इसमें इंग्लिश स्टेनोग्राफर के 399 पद है, डिपोजिशन टाइपिस्ट के 218 पद, टाइपिस्ट/ कॉपिस्ट 17 और कोर्ट रीडर कम डिपोजिशन राइटर के कुल 14 पद शामिल है।
इंग्लिश स्टेनोग्राफर में आवेदन के लिए मान्यताप्राप्त संस्थान से किसी भी विषय से ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त करने के साथ इंग्लिश में 80 शब्द प्रति मिनट स्टेनो स्पीड एवं 40 शब्द प्रति मिनट टाइपिंग स्पीड रखनेवाले आवेदन कर सकते हैं।
डिपोजिशन टाइपिस्ट के 218 पद के लिए किसी भी विषय से ग्रेजुएशन करने के साथ इंग्लिश में 40 शब्द प्रति मिनट की गति से टाइपिंग और हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट की गति से टाइपिंग की योग्यता रखने वाले आवेदन के पात्र हैं। हिंदी की टाइपिंग कंप्यूटर पर क्रुति देव 10 फॉन्ट में होगी।
उपरोक्त सभी पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 21 वर्ष से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित एवं दिव्यांग श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की जायेगी।
आवदेन करने के लिए अनारक्षित, ईडब्ल्यूएस, बीसी-I और बीसी-II श्रेणियों के उम्मीदवारों को ₹500 का शुल्क देना होगा, जबकि एससी और एसटी श्रेणियों के उम्मीदवारों को ₹125 का भुगतान करना होगा।
झारखंड हाई कोर्ट स्टेनोग्राफर टाइपिस्ट के अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग वेतन तय किया गया है।
टाइपिस्ट/कॉपिस्ट को 25500 से 81100 तक वेतन मिलेगा, डिपोजिशन टाइपिस्ट को 19900 से 63200 तक वेतन मिलेगा, वहीं कोर्ट रीडर कम डिपोजिशन राइटर को 25500 से 81100 तक वेतन मिलेगा।
इसे भी पढ़ें
अब फर्जी कागजात बनाने के आरोप में फंस सकते हैं योंगेंद्र और अंबा, बैंकों के सील और मुहर बरामद