15 फरवरी को पेश होगा बजट
रांची। झारखंड विधानसभा का इस साल का बजट सत्र 9 से 29 फरवरी तक चलेगा।सीएम हेमंत सोरेन इस कार्यकाल का यह अंतिम बजट होगा। 29 फरवरी तक चलने वाले इस बजट सत्र में 15 फरवरी को आगामी वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट पेश होगा।
वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव लगातार पांचवीं बार बजट पेश करेंगे। राज्य सरकार ने शीतकालीन सत्र के सत्रावसान का प्रस्ताव राजभवन को भेज दिया है। सत्रावसान की अधिसूचना जारी होते ही बजट सत्र बुलाने की अधिसूचना जारी की जाएगी।
हेमंत सरकार में अब तक तीन मार्च को बजट पेश होता था। परंतु इस साल लोकसभा चुनाव के कारण केंद्र द्वारा एक फरवरी को लेखानुदान बजट पेश करने और राज्य में बढ़ रहे राजनीतिक गतिरोध के कारण इस इस बार सरकार पहले ही बजट पेश कर रही है। इस सत्र में कुल 14 कार्यदिवस होंगे। 10, 11, 14, 17, 18, 24 और 25 फरवरी को सत्र नहीं होगा। सत्र के दौरान 12 फरवरी को चालू वित्तीय वर्ष का तृतीय अनुपूरक बजट पेश होगा।
बजट पेश किये जाने से पहले 13 फरवरी को वर्तमान वित्तीय वर्ष की आर्थिक गतिविधियां एवं उपलब्धियां और अगले वित्त वर्ष के विकास के आकलन का इकोनॉमिक सर्वे पेश किया जाएगा।
बजट सत्र में राज्य में चार और निजी विश्वविद्यालय खोले जाने का विधेयक पेश होगा। अभी राज्य में 17 निजी विश्वविद्यालय है। बता दें कि विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान सरकार ने दिसंबर में 8111.77 करोड़ रुपए का द्वितीय अनुपूरक बजट पेश किया था। वहीं मानसून सत्र में जुलाई में 11,988 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट पेश किया गया था। जबकि मूल बजट 1.16 लाख करोड़ रुपए का है।
इसे भी पढ़ें
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से ईडी की पूछताछ से पहले बढ़ायी गयी सुरक्षा