पटना, एजेंसियां। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा के परिणामों के बारे में अहम जानकारी दी है। जहां 12वीं की इंटर परीक्षा समाप्त हो चुकी है, वहीं 10वीं की मैट्रिक परीक्षा अभी चल रही है, और छात्र-छात्राएं और उनके अभिभावक परिणाम का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। BSEB के अध्यक्ष, IAS आनंद किशोर ने दोनों परीक्षाओं के परिणामों की तारीखों का खुलासा किया है।
BSEB अध्यक्ष ने की परिणाम तिथियों की घोषणा
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आनंद किशोर ने बताया कि 12वीं की परीक्षा का परिणाम मार्च के आखिरी सप्ताह में घोषित किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि मूल्यांकन की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और 28 फरवरी से इंटर की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन विभिन्न केंद्रों पर शुरू हो जाएगा। वहीं, 10वीं की मैट्रिक परीक्षा का परिणाम अप्रैल में घोषित होने की संभावना है। इसके लिए भी सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं।
इसे भी पढ़ें
फरवरी 2025 में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा, JAC ने शुरू की तैयारी