Brian Lara:
नई दिल्ली, एजेंसियां। दुनिया के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा ने हाल ही में अपने पसंदीदा क्रिकेट लीजेंड्स की सूची का खुलासा किया। इस सूची में भारत के पूर्व टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा, न्यूजीलैंड के केन विलियमसन, वेस्टइंडीज के क्रिस गेल और पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी का नाम शामिल है। लारा ने शाहीन अफरीदी को ‘लीजेंड’ मानकर सभी को चौंका दिया, क्योंकि शाहीन अभी अपने करियर के शुरुआती चरण में हैं।
लारा ने स्टिक टू क्रिकेट के पॉडकास्ट पर इन खिलाड़ियों को विश्व क्रिकेट के सबसे बड़े लीजेंड के रूप में सराहा। रोहित शर्मा के रिकॉर्ड तो जगजाहिर हैं, जिनके नाम वनडे क्रिकेट में तीन दोहरे शतक लगाने का अभूतपूर्व रिकॉर्ड है। वहीं, शाहीन अफरीदी ने सीमित मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है, हालांकि उनके लिए ‘लीजेंड’ की उपाधि को लेकर चर्चाएँ जारी हैं।
इसे भी पढ़ें