रांची। झारखंड में शिक्षको नियुक्ति पर फिर ब्रेक लग गया है। जिलावार आरक्षण रोस्टर स्पष्ट नहीं होने के कारण यह बाधा उत्पन्न हुई है। ये नियुक्तियां राज्य के 80 स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, 325 प्रखंड स्तरीय मॉडल स्कूल और 28 बालिका आवासीय विद्यालय में होनी है। अब फिर नये सिरे से विज्ञापन निकाला जाएगा।
सभी जिलों को झारखंड शिक्षा परियोजना जिला वार आरक्षण रोस्टर क्लियर करने के लिए निर्देश दिया जा रहा है।
बता दें कि जब विज्ञापन जारी हुआ था तब सरकार की आरक्षण नीतियां साफ नहीं थी। इस बीच विज्ञापन जारी कर दिया गया। पिछले हफ्ते सरकार ने जिलावार आरक्षण रोस्टर क्लियर कर दिया।
जिलावार इडब्ल्यूएस आरक्षण लागू होना है
नए आरक्षण रोस्टर में इडब्ल्यूएस आरक्षण भी जुड़ा है। इसलिए नियुक्ति प्रक्रिया पर रोक लगाकर फिर से विज्ञापन जारी किया जाएगा।
पिछले विज्ञापन में नियुक्ति की प्रक्रिया 10 अप्रैल तक निपटा लेने को कहा गया था। 433 स्कूलों में तीन हजार से अधिक शिक्षकों की नियुक्ति होनी थी। अब फिर से विज्ञापन जारी होगा तो मई के अंत तक शिक्षकों की नियुक्ति हो सकती है।
अनुबंध पर होगी नियुक्ति
विद्यालयों में कांट्रैक्ट पर शिक्षकों की नियुक्ति होगी। प्लस टू विद्यालय के लिए 27500 एवं हाइस्कूल के लिए 26250 प्रतिमाह मानदेय दिया जा सकता है।
उत्कृष्ट विद्यालय व प्रखंड स्तरीय मॉडल स्कूल में नियुक्ति के लिए फिर आरक्षण रोस्टर क्लियर किया जायेगा। प्लस टू व हाइस्कूल दोनों नियुक्ति में जिलास्तरीय आरक्षण रोस्टर का पालन किया जाना है।
हर विद्यालय में 11 शिक्षकों की नियुक्ति होगी। इनमें से 4 शिक्षक की नियुक्ति कक्षा छह से आठ व सात शिक्षक की नियुक्ति कक्षा नौवीं से 12वीं के लिए किया जायेगा।