बड़े रैकेट का हो सकता है पर्दाफाश
हजारीबाग। बीपीएससी टीचर पेपर लीक मामले में पुलिस ने सरगना समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
करीब 250 से ज्यादा छात्र अब भी पुलिस हिरासत में हैं और उनसे होटल कोहिनूर में पूछताछ चल रही है। पूछताछ झारखंड और बिहार दोनों राज्यों के पुलिस अधिकारी कर रहे हैं।
बता दें कि बिहार में बीते शुक्रवार को हुई शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में धांधली की आशंका को देखते हुए हजारीबाग एक होटल में रुके 250 से अधिक परीक्षार्थियों को झारखंड पुलिस ने बीते शुक्रवार को ही हिरासत में लिया था।
छात्र बिहार के विभिन्न जिलों से हजारीबाग पहुंचे थे। हजारीबाग से बरामद सभी सैंपल का मिलान हो गया है। परीक्षा प्रश्नपत्र लीक होने के इतिहास में यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई बताई जा रही है।
अधिकतर छात्रों का सेंटर बिहारशरीफ, बेगुसराय, पटना, नवादा और गया में था। छात्रों को पहले हजारीबाग़ लाया गया और प्रश्नपत्र देकर उनका उत्तर याद करवाया गया।
अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार हुए छात्र
छात्रों को पेलावल स्थित एक बैंक्वेट हॉल में ठहराया गया था। परीक्षा के दिन सुबह तीन बजे सभी छात्रों को अलग-अलग केंद्रों पर ले जाया जा रहा था।
तभी पुलिस को इसकी भनक लगी और बड़ा ऑपरेशन चलाया गया। बरही से 90, पेलावल से 70, पदमा से 80, कोर्रा से 15 और कटकमसांडी से 15 अभ्यर्थियों को हिरासत में लिया गया है। पांच मास्टरमाइंड को भी गिरफ्तार किया गया है।
कंप्यूटर, लैपटाप और पेन ड्राइव जब्त
इनके पास से प्रश्नपत्र, कंप्यूटर, लैपटॉप, प्रिंटर, पेन ड्राइव बरामद हुए हैं। इन पांचों मास्टरमाइंड ने छात्रों को प्रश्नपत्र मुहैया कराए थे।
अधिकारी ने यह भी बताया कि गुरुवार को ही आर्थिक अपराध इकाई पटना को सूचना मिली थी कि हजारीबाग में प्रश्नपत्र लीक हो गया है।
हजारीबाग पुलिस ने अलग-अलग इलाकों से छात्रों को हिरासत में लिया है। छात्रों को हजारीबाग नगवां टोल प्लाजा और होटल से पकड़ा गया गया।
पटना भेजे गये छात्र
हिरासत में लिए गए छात्रों को पटना ले जाया जा रहा है, जहां उनका सत्यापन किया जायेगा। उनके आधार कार्ड का मिलान एडमिट कार्ड से किया जाएगा।
जो भी छात्र इसमें शामिल पाया जाएगा उसके खिलाफ विभाग कार्रवाई करेगा। इस मामले में अभी भी पटना और इसके आसपास के इलाकों में छापेमारी की जा रही है।
कहा जा रहा है कि एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश होने वाला है। वहां वरिष्ठ अधिकारी छात्रों से पूछताछ करेंगे।
बिहार के बड़े अधिकारी की संपिल्तता का शक
मामले में बिहार के एक वरिष्ठ अधिकारी की संलिप्तता का संदेह है। उनकी नेमप्लेट की एक गाड़ी भी जब्त की गई है।
उस कार के बारे में बैंक्वेट हॉल संचालक ने बताया कि वह किराए की कार है। आर्थिक अपराध टीम गाड़ी को भी जब्त कर पटना ले जा रही है, ताकि इस मामले का भी पर्दाफाश हो सके।
गिरफ्तार पांच मास्टरमाइंड नालंदा और पटना के रहनेवाले हैं। इनमें एक ड्राइवर भी शामिल है।
इसे भी पढ़ें